Basti News: चित्रांश क्लब की ओर से मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को खिचड़ी बांटी

Basti News: चित्रांश क्लब की ओर से मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को खिचड़ी बांटी
basti news (6)
चित्रांश क्लब की ओर से मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर जरूरतमंदों को खिचड़ी बांटी गई. जिलाध्यक्ष डा. कृष्णकुमार प्रजापति के आवाह्न पर इकट्ठा हुये क्लब के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन से लेकर रोडवेज तक गरीबों के बीच पहुंचकर पर्व की खुशियों को साझा करते हुये उन्हे खिचड़ी का पैकेट सौंपा और उनका आर्शीवाद लिया.
 
डा. प्रजापति ने कहा पर्व की खुशियों को हमेशा अपने से निचले स्तर पर जीवनयापन कर रहे लोगों के बीच साझा करने से आनंद दोगुना बढ़ जाता है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष आदर्श श्रीवास्तव, जिला सायोजक रहमान, शेष नारायण, अजीत यादव, गौरव प्रजापति, अरित प्रजापति, अयाज, सूरज, उमंग, वरून, मुजिम, आशुतोष और छोटू सिंह शामिल रहे. सभी ने जिलाध्यक्ष के इस पहल की सराहनस की.
On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti